Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ads

//

Breaking News

latest

टेक न्यूज (TECH NEWS)#003

    पैकेज डिलीवरी रोबोट   ( Package Delivery Robot ): जैसा कि हम सब जानते है कि बढ़ाते ग्लोबल इ-कॉमर्स और अर्बनाइजेसन के वजह से ऑ...



पैकेज डिलीवरी रोबोट (Package Delivery Robot), जीबोर्ड कीबोर्ड उपडेट (G Board Key Board Update), कमोड से होगा हेल्थ मॉनिटर  (Commode Heath Monitoring Seat), आइ-फोन के लिए आया व्हाट्सऐप वर्शन 2.19.20 का आया स्टेबल अपडेट (WhatsApp Version 2.19.20 Stable Update on iPhone), 29 कैमरा ऐप्स आपके फोन से चुरा रहे है डाटा (29 Camera Apps Found Stealing Data from Your Phone), अब एम्बुलेंस को सही लोकेशन पे बुलाना होगा आसान (Summoning Ambulance to Precise Accident Spot), भारत में इन्टरनेट स्पीड है सबसे तेज (Internet Speed in India Fastest), एक फिक्स्मन नामक कंपनी ने सभी तरह के गैजेट को ठीक करने का किया वादा (A Phixman Promises to Fix All Your Gadget Problems), टेलीग्राम ने किया अपने चाट बैकग्राउंड  को फुल्ली कस्टमाइजेबल (Telegram Customizable Chat Background)

   पैकेज डिलीवरी रोबोट (Package Delivery Robot):

जैसा कि हम सब जानते है कि बढ़ाते ग्लोबल इ-कॉमर्स और अर्बनाइजेसन के वजह से ऑटोमेटिक डिलीवरी सिस्टम की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है| इसी बिच एक चार पैरो वाला पैकेज डेलिवरी रोबोट (Package Delivery Robot) का विडियो सामने आया है जो लगभग 10 किलो ग्राम का पैकेज लेजाने में सक्षम है|

   जीबोर्ड कीबोर्ड उपडेट (G Board Key Board Update):

गूगल कीबोर्ड या जीबोर्ड (Google Keyboard or G Board) अपने आने वाले हर नये अपडेट के साथ बेहतर होता गया है| इसके आये नये अपडेट के बाद जीबोर्ड (G Board)  500 लैंग्वेजेज को सपोर्ट करने लगा है| इसके नये अपडेट में 50 नये लैंग्वेजेज को जोड़ा गया है| ये उन लोगो के लिए काफी आसन बनाएगा जिन्हें इंग्लिश या अन्य पॉपुलर लैंग्वेज बोलने नहीं आती है|

   कमोड से होगा हेल्थ मॉनिटर  (Commode Heath Monitoring Seat):

रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क के कुछ रिसर्चर्स ने हार्ट पेसेंट्स के हेल्थ को मोनीटर (Heath Monitor) करने के लिए एक अनोखे तरीके का इजात (Commode Heath Monitoring Seat) किया है| बैटरी से चलने वाले क्लाउड से जुड़े हुए सेंसर युक्त टॉयलेट सीट (Sensor Based Toilet Seat) बनाया है जो ब्लड प्रेसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और अन्य हार्ट डाटा को एक्यूरेटली मेजर करता है| यह हार्ट रिलेटेड यूजर्स के हेल्थ को मापने का एक कारगर तरीका साबित हो सकता है|

   आइ-फोन के लिए आया व्हाट्सऐप वर्शन 2.19.20 का आया स्टेबल अपडेट (WhatsApp Version 2.19.20 Stable Update on iPhone):

आइ फोन (iPhone) यूजर्स व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.20 (WhatsApp Version 2.19.20 Stable Update on iPhone) का स्टेबल अपडेट रिसीव करने लगे है| व्हाट्सऐप के इस नये अपडेट से आइ फोन (WhatsApp update for iPhone) यूजर्स अपने व्हाट्सऐप एप्लीकेशन में फेस आई डी (FaceID) या टच आइ डी (TouchID) लॉक लगा सकते है| आइ फोन एक्स () या उसके उपर वेर्जन के यूजर्स फेस आई डी (FaceID) और इसके निचे वर्शन के यूजर्स टच आइ डी (TouchID) या पासकोड (Passcode) का अपडेट रिसीव करेंगे|

   29 कैमरा ऐप्स आपके फोन से चुरा रहे है डाटा (29 Camera Apps Found Stealing Data from Your Phone):

गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) ने 29 कैमरा एप्स और फोटो एडिटिंग अप्प (29 Camera Apps and Photo Editing App Found Stealing Data from Your Phone) जो आपके फोन से डाटा चुराते हुए पायी गयी है, प्ले स्टोर (Play Store) से हटा डी गयी है| इन एप्स के साथ इन्स्टाल होने वाली मलिसियस फाइल्स आपके फोन के क्रिटिकल डाटा जैसे कि प्राइवेट फोटोज, फोन नंबर्स, एड्रेसेज इत्यादि को चुरा रही थी| कुछ पॉपुलर एप्स नाम जैसे कि प्रो कैमेरा ब्यूटी (Pro Camera Beauty), कार्टून आर्ट फोटो (Cartoon Art Photo) और इमोजी कैमरा (Emoji Camera) जिनके 1 मिलियन से उपर के डाउनलोड्स है, इनके साथ ही साथ आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर (Artistic Effect Filter), सेल्फी कैमरा प्रो (Selfi Camera Pro), होराइजन ब्यूटी कैमरा (Horizon Beauty Camera) जिनके 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स है सामिल है| वैसे तो गूगल ने इन एप्स को प्ले स्टोर से बहार निकाल फेका है पर इसका ये मतलब नहीं कि फ्यूचर में इस तरह के एप्स फिर से सेंध लगाने के नये रस्ते नहीं ढूंढेंगी, इसलिए एक यूजर के तौर पे हमे भी ऐसे एप्स से सजग रहना होगा क्योंकि अंततः ये हमारे ही डाटा के प्राइवेसी से जुड़ा है|

   अब एम्बुलेंस को सही लोकेशन पे बुलाना होगा आसान (Summoning Ambulance to Precise Accident Spot):

अब बिना इन्टरनेट वाले फोन से भी सेंटर-रन इमरजेंसी एम्बुलेंस सर्विस (Emergency Ambulance Service) को 108 पे कॉल कर के सही लोकेशन पे बुलाया जाना आसान होगा| यह तभी संभव हो पाया है जब हाल ही में यूनियन होम मिनिस्ट्री (Union Home Ministry) ने टेक्नोलॉजी जायंट गूगल (Technology Giant Google) और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (Telecom Service Provider) के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है जिसमे यह बताया गया है कि एम्बुलेंसेज लोकेशन के जानकारी दिए बगैर ही स्पॉट पे पहुच जायेंगे| यह सर्विस ट्विन टेक्नोलॉजी पे काम करेगी जिसमे सेल टावर त्रयांगुलेसन टेक्नोलॉजी (Cell Tower Triangular Technology) टेलिकॉम ऑपरेटर से लोकेशन का जानकारी लेगा वही गूगल इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (Google Emergency Location Services or Google ELS) जी.पी.एस. (GPS) से लोकेशन को और एक्यूरेटली ट्रैक करने कि कोशिश करेगा| यह सर्विस बिना किसी इन्टरनेट और बिना किसी ऐप से संचालित कि जाएँगी जिसका मतलब ये है कि इसे कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह पर बिना इन्टरनेट वाले फोन से भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है|

   भारत में इन्टरनेट स्पीड है सबसे तेज (Internet Speed in India Fastest):

अगर आप इन्टरनेट को बिना किसी रुकावट के चलाना चाहते है तो आपको सुबह के 4-5 के बीच में ट्राय करना चाहिए| ओपन सिगनल (Open Signal) द्वारा भारत के 20 सहरो में किये रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार सुबह 4 बजे के आस-पास डाउनलोडींग स्पीड 16.8 Mbps के करीब पाया गया जो कि सबसे ज्यादा तेज है (Internet Speed in India Fastest), वही रात को 10 बजे के आस-पास डाउनलोडींग स्पीड 3.7 Mbps के करीब पाया गया जो कि दिनभर में सबसे कम है| अगर कम्पेरेटिव स्टडी किया जाये तो सुबह 4 बजे का डाउनलोडींग स्पीड रात को 10 बजे के डाउनलोडींग स्पीड की तुलना में 5 गुना ज्यादा है|

   एक फिक्स्मन नामक कंपनी ने सभी तरह के गैजेट को ठीक करने का किया वादा (A Phixman Promises to Fix All Your Gadget Problems):

अगर आपके भी घर में खराब गैजेट पड़े है और आपको पता नहीं चल पा रहा है कि उसे कहा ठीक कराना है या आपके पास इतना समय नहीं है कि आप ठीक कराने जाये तो ये खबर बिलकुल आप के लिए ही है| दिल्ली का एक गैजेट रिपेयरिंग स्टार्टउप, फिक्स्मैन (Phixman) इस वादे के साथ मार्केट में उतरा है कि वो किसी भी तरह के गैजेट्स का रिपेयरिंग आपके घर पे रिपेयरमैन को भेज के करेगा| बस आपको एक बुकिंग करना होगा फिर रिपेयरमैन आपके घर से गैजेट को पिक करेगा और रिपेयर करने के बाद आपके घर पे पंहुचा देगा|

   टेलीग्राम ने किया अपने ट बैकग्राउंड  को फुल्ली कस्टमाइजेबल (Telegram Customizable Chat Background):

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप (Telegram Message App) के द्वारा दिए गए अपने नये अपडेट 5.3 में यूजर्स को अपने चैट बैकग्राउंड को कस्टमाइज (Telegram Customizable Chat Background) करने का फीचर ऐड किया है| टेलीग्राम ने शानदार इमेजेज का पूरा बैकग्राउंड सिस्टम डेवेलप किया है जहा यूजर्स अपने मनपसंद प्रीइन्सटाल्ड इमेजेज को सेलेक्ट कर सकते है| अगर यूजर्स को इनमे से कोई भी इमेज पसंद नहीं आता है तो या तो ऐप में ही दिए गये सर्च ऑप्शन से और इमेजेज ढूंढ सकता है या फिर खुद का इमेज अपलोड करके यूज कर सकता है|

मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारिया पसंद आयी होंगीअगर इनसे जुड़े कुछ सुझाव है तो बताना मत भूलियेगाटेक न्यूज (TECH NEWS)#003 की ये खबरे अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले|
पैकेज डिलीवरी रोबोट (Package Delivery Robot)जीबोर्ड कीबोर्ड उपडेट (G Board Key Board Update)कमोड से होगा हेल्थ मॉनिटर  (Commode Heath Monitoring Seat)आइ-फोन के लिए आया व्हाट्सऐप वर्शन 2.19.20 का आया स्टेबल अपडेट (WhatsApp Version 2.19.20 Stable Update on iPhone)29 कैमरा ऐप्स आपके फोन से चुरा रहे है डाटा (29 Camera Apps Found Stealing Data from Your Phone), अब एम्बुलेंस को सही लोकेशन पे बुलाना होगा आसान (Summoning Ambulance to Precise Accident Spot), भारत में इन्टरनेट स्पीड है सबसे तेज (Internet Speed in India Fastest)एक फिक्स्मन नामक कंपनी ने सभी तरह के गैजेट को ठीक करने का किया वादा (A Phixman Promises to Fix All Your Gadget Problems)टेलीग्राम ने किया अपने चाट बैकग्राउंड  को फुल्ली कस्टमाइजेबल (Telegram Customizable Chat Background) के बारे में आप क्या सोचते है कमेंट में जरुर बताएयेगा|

और पढ़े (Read More): टेक न्यूज (TECH NEWS)#002 |  टेक न्यूज (TECH NEWS)#001

No comments