Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Header Ads

//

Breaking News

latest

टेक न्यूज (TECH NEWS) #001

     सैमी ने एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट टीवी लांच किया  (Samy Smart TV Based  on Android launched for Rs. 4999): भारत में लांच किया गया ...

सैमी ने एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट टीवी लांच किया, Samy Smart TV Based  on Android launched for Rs. 4999, सोनी एक्सपेरिया एक्स जेड-4 लीक, Sony Xperia XZ4 Leaks, वर्जिनिया महिला ने एप्पल एयरपोड से बनाया एअर्रिंग, Virginia Woman Turns Apple AirPods into Earrings, गूगल प्लस बंद होने वाला है, जल्द करले डाउनलोड अपने फोटोज और वीडियोस, Google+ is Going to be Shut Down, Download Your Photos and Videos, रेडमी नोट 7 प्रो हो सकता है फरवरी में लांच, Redmi Note 7 Pro Going to Launch in Feb, क्या होने वाला है पबजी भारत में बंद, PUBG is Going to Ban in India?, हुवाई 5G फोल्डेबल स्मार्ट फोन, Huawei 5G Foldable Smartphone, व्हाट्सऐप्प रिप्लाई बग, WhatsApp Reply Bug, ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में आई गिरावट, Global Smartphone Market Declined in 2018, सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लीक, Samsung’s Foldable Phone Leak

    सैमी ने एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट टीवी लांच किया (Samy Smart TV Based  on Android launched for Rs. 4999):

भारत में लांच किया गया सैमी स्मार्ट टीवी (Samy Smart TV) एक लो बजट स्मार्ट टीवी (Budget Smart TV) है जिसको मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत बनाया गया है जिसके वजह से इसकी कीमत इतना कम है| वैसे तो इस स्मार्ट टीवी (Samy Smart TV) अपने दाम को लेकर इतने चर्चे में नहीं है जितना कि इस सर्त पे है जिसपे इसे करीदेंगे| कंपनी का सर्त है कि बिना आधार कार्ड वेरिफिकेशन के सैमी स्मार्ट टीवी (Samy Smart TV) किसी को नहीं बेचेगा| हलाकि सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट एंटिटीज को इसपर रोक लगया है फिर भी इस प्राइज टैग के अन्दर सैमी स्मार्ट टीवी (Samy Smart TV) अच्छे खासे ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है|
आएये अब इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स (Samy Smart TV Specifications) के बारे में जान लेते है, सैमी स्मार्ट टीवी (Samy Smart TV) की स्क्रीन साइज़ 32 इंच, 1366 x 768  रेजोल्यूशन एच. डी. (HD) आई. पी. एस. (IPS) पैनेल, एंड्राइड 4.4 किटकैट, दो 10 वाट के स्पीकर्स, दो एच डी एम आई पोर्ट्स (HDMI Ports) तथा दो यू एस बी (USB) पोर्ट्स है जिसका कुल वजन लगभग 6 किलो के करीब है|

   सोनी एक्सपेरिया एक्स जेड-4 लीक (Sony Xperia XZ4 Leaks):

सुमहोइन्फो (Sumahoinfo) के एक लीक के तहत यह पता चला है कि सोनी एक्सपेरिया एक्स जेड-4 (Sony Xperia XZ4) दमदार 52 मेगा पिक्सेल कैमरे (52 Mega Pixel Camera) के साथ मार्किट में लांच होने वाली है| इसके अनुसार तीन कैमरा लेन्स लगे होंगे जिसमे 52 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगा पिक्सेल का टेलीफोटो लेंस तथा 0.3 मेगा पिक्सेल का ToF लेंस रहेगा| सुमहोइन्फो (Sumahoinfo) ने यह पहले ही बता चूका है कि सोनी एक्सपेरिया एक्स जेड-4 (Sony Xperia XZ4) क्वालकम स्नैपड्रैगन 855 सिस्टम ऑन अ चिप, 6 जीबी रैम, 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 4400mAh बड़ा बैटरी तथा 6.5 इंच का OLED पैनल 21:9 एस्पेक्ट रसियो के साथ मार्किट में उतरने वाला है| खैर  जो भी है कुछ हफ्तों में पता चल ही जायेगा कि सोनी एक्सपेरिया एक्स जेड-4 (Sony Xperia XZ4) मार्केट में किन दमदार फीचर्स के साथ उतरता है|

   वर्जिनिया महिला ने एप्पल एयरपोड से बनाया एअर्रिंग (Virginia Woman Turns Apple AirPods into Earrings):

एक 22 साल कि वर्जिनिया (Virginia) में रहने वाली गेब्रियाल रायली (Gabrielle Reilly) नाम कि महिला एयर पोड (AirPod) को सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतरीन आईडिया के साथ सामने आई| जैसा कि हम सब जानते है एयरपोड (AirPod)के साइज़ के वजह से इसके खोने का डर बना रहता है| इसी डर के वजह से इन्होने एयरपोड को इयरिंग (AirPod Earring) का रूप देदिया| इससे एयरपोड (AirPod) के खोने कि संभावना ख़तम हो जाती है| इन्होने इसका विडियो ट्विटर पर डाला था जिसे अब तक लगभग 3.6 मिलियन लोगो ने देखा है, 2 लाख लोगो ने लाइक किया है और 50 हज़ार लोगो ने रिट्विट किया है| इसकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने इसे 20 डॉलर में बेचने का सोच रही है|

   गूगल प्लस हमेसा केलिये बंद होने वाला है, जल्द करले डाउनलोड अपने फोटोज और वीडियोस (Google+ is Going to be Permanent Shut Down, Download Your Photos and Videos):

गूगल प्लस (Google Plus) 2,अप्रैल, 2019 से बंद होने जा रहा है| 4 फरवरी 2019 से आप गूगल प्लस (Google Plus) पे कोई भी नया प्रोफाइल, पेज, कम्युनिटी या इवेंट नहीं बना सकते है| 2,अप्रैल, 2019 से पहले आप अपने सभी महत्वपूर्ण फोटोज और वीडियोस को डाउनलोड कर ले क्योंकि 2,अप्रैल, 2019 से गूगल सभी तरह के डाटा को डिलीट करने जा रहा है|

   रेडमी नोट 7 प्रो हो सकता है फरवरी में लांच (Redmi Note 7 Pro Going to Launch in Feb):

हाल में ही रेडमी सब ब्रांड (Redmi Sub Brand) के हेड लु बेईबींग के द्वारा दिए गये एक इंटरव्यू के अनुसार रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) जल्द ही लांच किया जायेगा| रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) जो कि चाइना में लांच हो चूका है उसी का यह अपग्रेडेड वर्शन होगा जो भारत में 12 फरवरी को इंडिया में लांच होने कि संभावना जताई जा रही है| रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) 6 जीबी रैम के साथ 64/128 गीबी के वैरिएन्ट में लांच होने कि संभावना है| इस फ़ोन में 48 मेगा पिक्सेल का कैमरा इस फ़ोन को काफी खास बनती है| पहले लांच किये गए रेडमी नोट 5 एवं 6 प्रो (Redmi Note 5 and 6 Pro) क्वालकम स्नैप ड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लांच किया गया था जबकि रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) ऑक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकम स्नैप ड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लांच किया जायेगा|

   क्या होने वाला है पबजी भारत में बंद (PUBG is Going to Ban in India?):

क्या पबजी (PUBG) भारत में बंद हो सकता ? ये सवाल तब उठाना सुरु हुआ जब एक 11 साल का बच्चा जिसका नाम अहद नजाम है, मुंबई हाईकोर्ट में पबजी (PUBG) को भारत में पूरी तरह बंद करने को लेके याचिया दायर किया| इस याचिका में यह कहा गया है कि यह गेम हिंसा से भरा हुआ तथा आक्रामकता और साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाला है| उनकी यह भी मांग है कि केंद्र सरकार को ऐसे आक्रामक गेम्स कि समीक्षा करने के लिए एक समिति बनानी चाहिए जो ऐसे गेमो कि समय-समय पर समीक्षा कर सके| आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पब जीपे गेम पर हाल ही में गुजरात सरकार ने बैन लगाया है और जम्मू व कश्मीर में इसपर बैन लगाने कि मांग की जा रही है|

   हुवाई 5G फोल्डेबल स्मार्ट फोन (Huawei 5G Foldable Smartphone):

हवाई के हाल ही में एक ट्वीट के मुताबिक 24 फरवरी को होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) MWC में अपना सानदर फोल्डेबल स्मार्ट फोन (Huawei 5G Foldable Smartphone) लांच कर सकता है| अभी कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई भी अन्य जानकारी जैसे कि इसके नाम, स्पेसिफिकेशन इत्यादि के बारे में नहीं बताया है|

   व्हाट्सऐप्प रिप्लाई बग (WhatsApp Reply Bug):

व्हाट्सऐप के कुछ एंड्राइड यूजर्स ने ट्वीटर के थ्रू बताया कि वो एक अजीब तरह के बग (WhatsApp Reply Bug) से परेसान है| उनका कहना है कि जब वे किसी के मेसेज का रिप्लाई करते है तो रिप्लाई करने के बाद भी चैटबोक्स में वही पुराना मेसेज रह जा रहा है| हलाकि यह बग केवल व्हाट्सऐप के एंड्राइड के बीटा वर्जन 2.19.27 में ही मैजूद है| इसके अगले अपडेट्स में इस बग को ठीक कर दिया गया है तो जो यूजर्स अभी भी इस बग से परेसान है तो वो उपना व्हात्सप्प अपडेट कर ले|

   ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में आई गिरावट (Global Smartphone Market Declined in 2018):

ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट (Global Smartphone Market) 2018 में पहली बार डाउन हुआ है| चौथे क्वाटर में यह लगभग 7 प्रतिसत कम हुआ है| अगर ओवरआल की बात करे तो 2017 में 1558.8 मिलियन यूनिट से घट कर 2018 में 1498.3 मिलियन यूनिट रह गया है जोकि लगभग- लगभग 4 प्रतिसत के आस पास है| इस कमी की वजह डेवलप्ड मार्केट जैसे कि चाइना अमेरिका और वेस्ट यूरोपियन मार्किट में फोनों के रिप्लेसमेंट साइकिल बढने के वजह से हुआ है|

   सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लीक (Samsung’s Foldable Phone Leak):

सैमसंग ने गलती से गैलेक्सी एफ फोल्डेबल फोन (Galaxy F Foldable phone) को एक विडियो टीज़र के रूप में लीक कर दिया है| हलाकि सैमसंग ने अभी तक इसे कोई नाम नहीं दिया है जिसके वजह से लोग इसे गैलेक्सी एफ (Galaxy F) का नाम दे रहे है| अभी तक सैमसंग की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है पर 24 फरवरी को होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) MWC में इसके लांच होने कि पूरी संभावना जताई जा रही है|

मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारिया पसंद आयी होंगी| अगर इनसे जुड़े कुछ सुझाव है तो बताना मत भूलियेगा और आप इतने सारे होने वाले टेक्नोलॉजी में बदलाव जैसे कि से गैलेक्सी एफ फोल्डेबल फोन (Samsung Galaxy F Foldable Phone),व्हाट्सऐप रिप्लाई बग (WhatsApp Reply Bug), एयरपोड इअरिंग (AirPods Earrings), पबजी बैन इन इंडिया (PUBG ban in India), सैमी स्मार्ट टीवी (Samy Smart TV)  इत्यादि के बारे में क्या सोचते है कमेंट में जरुर बताएयेगा|

और पढ़े (Read More)टेक न्यूज (TECH NEWS)#002 |  टेक न्यूज (TECH NEWS)#003

No comments